बाणा चिल्हाड़ रूट पर बस चलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर, डीएम का किया आभार व्यक्त

विकासनगर।

देहरादून से बाणा चिल्हाड़ गांव तक परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने छह दिनों के भीतर मार्ग पर सुनवाई होने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है। 18 सितम्बर को जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने चिल्हाड़ गांव में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से बाणा चिल्हाड़ तक परिवहन निगम की बस सेवा शुरू कराने की मांग की थी। जिस पर मात्र छह दिन बाद गांव में बस पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदत्त बिजल्वाण, प्रधान नव प्रभात, नेपाल सिंह, कुंवर सिंह, कृपाल सिंह, श्रीचंद, परसराम, मूरतराम, लच्छीराम, राजू बिजल्वाण, मंगतराम, मोहन लाल, भोटूराम जगदीश, केवल सिंह, चतर सिंह आदि ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी व्यक्त की। कहा कि जिलाधिकारी ने मात्र छह दिनों के भीतर गांव में बस पहुंचाने का काम किया है। जिसका लाभ समस्त ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम एक आभार पत्र भी प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *