नदियों में गिरने वाले गंदे नालों पर लगेंगे एसटीपी: वंदना

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने जिला गंगा समिति की बैठक में कहा कि गंगा की सहायक नदी गौला, कोसी और शिप्रा में गिरने वाले नालों पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को नालों की ड्रोन मैपिंग कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि नदियों में गिरने वाले नालों को चिह्नित कर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि नदियों में सीधे मिलने वाले गन्दे नालों, गधेरों का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। जिससे उनका पानी ट्रीटमेंट के पश्चात नदियों में प्रवाहित किया जाए ताकि नदियां जीवंत रहें। उन्होंने जिला गंगा समिति के सदस्यों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, नदियों के पुनरुद्धार व नवाचार पर कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने नगर निगम को शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को सभी वार्डों में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि और बैणी सेना के साथ मिलकर बैठक कर विस्तृत सर्वे व अध्ययन करने के निर्देश दिए। इस सर्वे व बैठक में आए सुझावों के माध्यम से नगर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार कर उसे लागू किया जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, अधिशासी अभिन्यता पेयजल निगम एके कटारिया, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार, सिंचाई बीसी नैनवाल, अध्यक्ष शिप्रा नदी कल्याण समिति जगदीश नेगी, एसडीओ अनिल जोशी, ममता चंद, राजकुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *