नारायणबगड़ में वाहन पर गिरी चट्टान, चार घायल

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के मौणा छीड़ा के समीप चलती हुई कार में अचानक विशाल चट्टान के टूटकर गिर गई। इससे कार चकनाचूर हो गई और इसमें बैठे चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने समय पर घायलों को पीएससी नारायणबगड़ पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह के समय सहायक खंड विकास अधिकारी नारायणबगड़ बीरेंद्र असवाल कार से अपने साथ खंड विकास अधिकारी नारायणबगड़ राकेश मोहन नयाल, सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र अमोली एवं एडीओ कोऑपरेटिव चंद्रमणि बरमोला के साथ अपने विकासखंड कार्यालय आ रहे थे। तभी मौणा छीड़ा के समीप भी अचानक एक विशाल चट्टान चलती हुई गाड़ी में जा गिरी, जिस कारण चारों विकासखंड कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कार चकनाचूर हो गई। स्थानीय लोगों एवं विकासखंड कर्मचारियों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन डिमरी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *