सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर में सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने पर पुलिस ने दो महिला समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस के सामने एक पक्ष के बयान न देने पर सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गई है। एसएसआई संतोष सेमवाल के मुताबिक टिबड़ी रानीपुर निवासी गौरव कुमार पेशे से जूर्स कंट्री पी टावर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत है। आरोप है कि कुछ दिन पहले फ्लैट में रहने वाले डॉ. अजीत गुप्ता और श्रीवास्तव के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो रखा है। आरोप लगाया कि नौ सितंबर की रात डॉ. अजीत गुप्ता की पत्नी अन्नू गार्ड को पुलिस के समक्ष पक्ष होकर बयान देने का दबाव बनाने लगी। ऐसा न करने पर अजय दुर्ग, शिव किशोर राय, सीमा राय के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने गौरव की ओर से शिकायत आने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।