26 व 27 सितबंर को बीरोंखाल में संस्कृत प्रतियोगिता
पौड़ी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी देहरादून द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 26 व 27 सितबंर को आर्दश इंटर कालेज बीरोंखाल में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बीईओ बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज की देखरेख में होगी। बीरोंखाल ब्लाक समन्वयक देवेन्द्र सिहं पटवाल ने बताया कि संस्कृत प्रतियोगिताएं कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गो में होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक वरिष्ठ वर्ग, कक्षा 11 से स्नातकोत्तर के छात्र अर्ह होगें। इस दोनों वर्गो में संस्कृत, नाटक,संस्कृत समूह गान, संस्कृत नृत्य,संस्कृत आशुभाष, संस्कृत वाद-विवाद, श्लौकोच्चरण छह प्रतियोगिताएं होगी। उन्होनें यहां भी कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद धनराशी से सम्मानित किया जाएगा। सभी इच्छुक छात्र 20 सितंबर से 23 सितबंर तक खण्ड संयोजक के पास आवेदन पत्र जमा होगें।