बारिश के चलते रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 प्वाइंट
कोलकाता,
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इस मैच में दूसरी पारी के दौरान बारिश ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दस्तक दे दी जिसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और बेनतीजा रहा. इसके बाद कोलकाता और पंजाब की टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ गया.
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके साथ ही कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहले फील्डिंग करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए. कोलकाता की टीम जीत के लिए मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 6 बॉल में 7 रन ही बना पाई की बारिश ने मैच को रोक दिया. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और उसे रद्द कर दिया गया.
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने प्रियांश आर्य के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. प्रभसिमरन ने 49 बॉल में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 83 रनों की तूफानी पारी खेली. तो वहीं प्रियांश आर्य ने 35 बॉल में 8 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 और जोश इंग्लिश ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और वरुण चक्रवर्ती व आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नारायण आए. सुनील ने 4 और गुरबाज ने 1 रन बनाया और मार्को जानसेन ने पहला ओवर डाला, जिसमें केकेआर ने 7 रन बनाए और बारिश के चलते खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ गया, जिसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया.