अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी कोरोना से लड़ने को पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ को कर रहा तैयार

सहारनपुर

ग्लोकल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मिर्जापुर पोल के चांसलर हाजी इकबाल के प्रयासो से 450 बेड का कोविड हॉस्पिटल सुचारु रूप से संचालित होने के बाद अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी कोरोना से लड़ने के लिए पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ को तैयार कर रहा हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि कई विशेषज्ञों द्वारा  रिसर्च और रिपोर्टो में ये बात कही गयी है कि ये कोविड 19 की दूसरी लहर एक तो लम्बी चलने वाली है और जो अगला संकट देश में देखने को मिल सकता है वो डॉक्टर, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की कमी और थकान जिसे फटीग कहा जाता है। हो सकता हैं ये कोविड -19 कि लहर काफी देर से कम होगी। अभी भी देश में रोज 2.5 लाख से भी ज्यादा कोरोना के केस आ रहे है। इस दृष्टि से ग्लोकल यूनिवर्सिटी का पूरा जोर पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध कराने पर है। इस क्रम मे ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने 7 डिग्री और 7 डिप्लोमा पाठयक्रमो का संचालन किया हुआ है, पैरामेडिकल कॉलेज के पाठ्यक्रम इस प्रकार है। एमएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी पाठ्यक्रम कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी, एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी, मेडिकल रेडियोग्राफ एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी ऑप्टोमेट्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नोलॉजी, कार्डियक टेक्निशन, सीटी स्कैन, ऑप्टोमेट्री ओटी टेक्निशन, एमआरआई टेक्निशन, एक्स रे टेक्नोलॉजी और हेल्थ असिस्टेंट है। इन पाठ्यक्रमो का संचालन इन विषयो के प्रोफेसरो और डॉ सोनू एवं दिलशाद कि देखरेख मे हो रहा है।
डॉ सोनू ग्लोकल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के मुख्य कोर्डिनेटर भी है इन पाठ्यक्रम के द्वारा नौकरी लगने कि सम्भावना बहुत अधिक रहती है। चूंकी भारत मे प्रशिक्षित स्टाफ का आभाव है इसके अतिरिक्त बहुत सारे व्यवसायिक पाठयक्रमो का भी संचालन सफलता पूर्वक यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत सरकार का भी जोर व्यवसायिक पाठयक्रमो कि तरफ जायदा है चूंकी ये सीधे नौकरी से जुड़े हुए है। एडवांस डिप्लोमा लाइफ साइंसेज, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्थल्मिक टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी और मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। एडवांस्ड डिप्लोमा 2 वर्ष की अवधि का है, डिप्लोमा 1 वर्ष और सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *