सेमेस्टर पद्धति के यूपी व पीजी के परीक्षाफल घोषित किए

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर पद्धति में संचालित सत्र 2022-23 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर किए हैं। समय से परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते कर्मचारी को बधाई दी है। विवि ने स्नातक स्तर के बीएससी षष्टम सेमेस्टर, बीकाम षष्टम सेमेस्टर तथा बीकाम आनर्स षष्टम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम तथा स्नातकोत्तर स्तर में कला संकाय के अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, कला, भूगोल, अंग्रेजी, इतिहास, गृह विज्ञान, संगीत, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर तथा विज्ञान संकाय के गणित, मानव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, रक्षा एवं अध्ययन, भू-गर्भ विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जन्तु विज्ञान के चतुर्थ सेमेस्टर एवं वाणिज्य संकाय के एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.sdsuv.net पर जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी अध्ययनरत् छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 को नियंत्रित करने एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय ने पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। भविष्य मे भी ससमय समस्त परीक्षा परिणामों को प्राथमिकता के आधार पर घोषित करने को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो वीपी श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया है। कुलपति प्रो जोशी ने परीक्षा परिणाम ससमय जारी होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए परीक्षा विभाग के कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विवि छात्रों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। विवि के अधिकारी व कार्मिक दिन-रात परीक्षा कार्यों के सफल संपादन के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *