युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर जताई चिंता

बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय एंटी ड्रग सेल ने नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान पर भाषण संगोष्ठी आयोजित की। विषय नशामुक्त समाज के निर्माण मेरे सुझाव और मेरा योगदान था। प्राचार्य डा. मधुलिका पाठक ने युवाओं में बढ़ती नशे की आदत के प्रति चिंता प्रकट की। नशे से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल प्रभारी प्रवीन ने राज्य सरकार से संचालित नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान की सराहना की। युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत के प्रति खेद प्रकट किया। नशे के मनुष्य जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के संबंध में जानकारी दी। संगोष्ठी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशे की आदत को समाज के लिए हानिकारक बताया। प्रिया पांडेय कहा कि नशा एक बीमारी है, निजात इससे पाना है और बच्चों को नशामुक्त बनाना है। पूर्णिमा पांडेय, रिया पांडेय, सोनी पिलख्वाल आदि ने भाषण संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। संचालन कैलाश चंद्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *