संस्कृत प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् का दबदबा
नई टिहरी। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की खंड स्तरीय छात्र प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् मुल्यागांव का दबदबा रहा। गुरुकुलम् ने कनिष्ठ वर्ग संस्कृत समूह गान, आशु भाषण, श्लोक उच्चारण सहित वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत नाटक, श्लोक उच्चारण व आशु भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राइंका बछेलीखाल ने कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक व वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम हासिल किया। राइंका हिंडोलाखाल संस्कृत समूह नृत्य में दोनों वर्गों में प्रथम रहा। वहीं राजकीय महाविद्यालय, चंद्रबदनी ने वरिष्ठ वर्ग संस्कृत समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निदेशक, केंद्रीय संस्कृत विवि रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग प्रो पीवीबी सुब्रहमणियम, बीईओ श्रीकांत पुरोहित, सेनि. प्रधानाचार्य जगदम्बाप्रसाद भट्ट, संयोजक मधुसुदन सती, दिनेश चन्द्र पांडे सहित निर्णायक मण्डल के सभी सदस्य मौजूद रहे।