आश्रम पद्धति विद्यालय की समस्यों को लेकर ज्ञापन सौंपा

विकासनगर। भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा से मुलाकात कर लाखामंडल आश्रम पद्धति विद्यालय की विभिन्न दिक्कतों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। बचना शर्मा के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि लाखामंडल आश्रम पद्धति विद्यालय में क्षेत्र की बालीकाएं बड़ी संख्या में शिक्षा ग्रहण करती है। बताया जबकि यह विद्यालय वर्तमान समय में हाईस्कूल तक संचालित हैं और यहां की छात्राओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दुरस्त विद्यालय में जाना पड़ता है। जिसकारण इस विद्यालय का उंचीकरण करना अति आवश्क है। बताया विद्यालय मे सुरक्षा दिवार नहीं जिसका बनना भी अति आवश्यक है। कहा इसके अलावा विद्यालय में अग्रेजी, विज्ञान के अध्यापक भी नहीं है। जिसको भी शीघ्र भरने की जरूरत है, जिसको लेकर बचना शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा से उनके देहरादून कार्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान डॉक्टर पूजा गॉड ओम प्रकाश, घनश्याम, पीरु आर्य अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *