फार्मा सिटी की ग्रीन बेल्ट को तहस नहस किये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

विकासनगर। सिडकुल स्थित फॉर्मा सिटी के अंतर्गत ग्रीन बेल्ट को तहस-नहस किये जाने का आरोप लगाते हुए सेलाकुई के जनप्रतिनिधियों के एक सर्वदलीय संगठन ने शुक्रवार को सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि सिडकुल स्थित फार्मा सिटी अंतर्गत कंपनी विशेष के द्वारा फार्मा सिटी की ग्रीन बेल्ट को खत्म किया जा रहा है। कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आयी है। जिसके चलते ग्रीन बेल्ट को तहस नहस किया जा रहा है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि फार्मा सिटी अंतर्गत कुछ विशेष कंपनियां मनमानी पर उतर आई हैं। कहा कि पहले तो इन कंपनियों ने सिडकुल फार्मा सिटी अंतर्गत निर्मित दुकानों को गलत तरीके से आवंटन करके उस पर अपना गोदाम बनाया। सिडकुल कार्यालय के लिए फार्मा सिटी गेट पर मिली जमीन पर गलत तरीके से अपना निर्माण चालू कर रखा है। अब सिडकुल फार्मा सिटी अंतर्गत निर्मित पार्क पर भी कंपनियां अपना एकाधिकार करके निर्माण शुरू करने की योजना बना रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी सिडकुल फार्मा सिटी की मूल संरचना को खत्म करने का प्रयास करेगी तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। कहा कि इस मामले में कोर्ट तक जाने को तैयार हैं। कहा कि फार्मा सिटी का उद्देश्य यहां के क्षेत्रवासियों को उसका लाभ दिलाना था, लेकिन कंपनियां मन माफिक तरीके से यहां की जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का काम कर रही हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि यदि सिडकुल प्रशासन ने अति शीघ्र अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाता है तो उसके लिए हम कोर्ट की शरण लेगे एवं जन आंदोलन के लिए भी क्षेत्रवासियों को एकजुट करेंगे। प्रदर्शनकारियों में ब्लॉक कांग्रेस सहसपुर अध्यक्ष अमित पंवार, भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी शूरवीर सिंह चौहान, चमन मानोगा, तीरथ सिंह राणा हरीश बिष्ट, महेंद्र सिंह पवार, पवन कुमार, शैलेंद्र पंडित, अमित नेगी, रोहित कुमार, पार्वती देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *