डॉ. ओली अध्यक्ष और डॉ. पांडे बने आईएमए के महासचिव
हल्द्वानी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की हल्द्वानी शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। 2024 की कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर डॉ. त्रिलोचन सिंह, अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार ओली, महासचिव डॉ. प्रदीप पांडे, उपाध्यक्ष डॉ. मधु भंडारी, डॉ. रवि अदलखा, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. आईपी अरोड़ा और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर डॉ. मुकेश चंद जोशी, डॉ. दीपक अग्रवाल व डॉ. देवाशीष गुप्ता को चुना गया है। वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ. संजय सिंह को सौंपी गई है। महासचिव डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया कि हल्द्वानी आईएमए प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी डॉक्टर्स के एसोसिएशन की शाखा है जिसमें लगभग 350 सदस्य हैं।