स्कूटर पर मांस ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा

हरिद्वार

ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूटर पर मांस लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति को भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि एक आरोपी पकड़ से बाहर है। एसआई मनदीप की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मांस का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। मांस के सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भेजा जाएगा। शनिवार सुबह भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने अपने समर्थकों के साथ कटहरा बाजार में स्कूटर पर मांस लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। स्कूटर पर करीब 70 किलो मांस लदा था। बातचीत करने पर सामने आया कि बरामद मांस मोहल्ला कस्साबान निवासी के यहां से लाया है और उसे क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था। संगठन का आरोप है कि बरामद मांस प्रतिबंधित पशु का है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मांस ले जा रहे व्यक्ति को अपने साथ पकड़कर कोतवाली ले आई। मांस पकड़ने वालों में विक्की चौहान, अनिल सैनी, सौरभ चौहान, विशु चौहान, दिवाकर वर्मा, विनय कुमार शामिल रहे। इधर, कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एसआई मनदीप की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शफाकत अली निवासी घोसियान को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार चल रहे सलीम निवासी मोहल्ला कस्साबान की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *