तहसील हरिद्वार में तहसील दिवस का आयोजन
हरिद्वार
माह दिसम्बर के प्रथम मंगलवार को तहसील हरिद्वार में उप-जिलाधिाकारी अजयवीर सिंह की अधयक्षता में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 44 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें से एक दर्जन से अधिाक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को एक पखवाडे के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। तहसील दिवस में ई.ई. लोनिवि सुरेश तोमर, तहसीलदार रेखा आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठ, क्षेत्रीय अधिकारी चकबंदी जयवीर, गन्ना विकास विभाग से रणधाीर, श्रम विभाग से अरविन्द सैनी, खेल विभाग से प्रदीप सिंह के अलावा सम्बंधिात अधिकारी उपस्थित रहे।