मैत्री क्रिकेट मैच में राजपूत आर्मी रही विजयी
अल्मोड़ा
पुलिस लाइन में 22 राजपूत आर्मी जवानों और पुलिस के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मुकाबले में आर्मी जवानों की टीम ने पुलिस प्रशासन को दो विकेट से मात दी। रविवार को मुकाबले से पहले डीएम विनीत तोमर और एसएसपी आरसी राजगुरु ने कहा कि पुलिस जवानों को शरीर के साथ मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जवानों को फिट रखने में मदद करता है। इसके बाद हुए मुकाबले में पुलिस प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 128 रन बनाए। आरक्षी पृथ्वीराज सिंह ने सर्वाधिक 89 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी इलेवन ने 15वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। पुलिस की ओर से इरफान खान ने चार विकेट झटके। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से पुरस्कृत किया गया। यहां कमांडिंग ऑफीसर 22 राजपूत कर्नल विनय यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित मिश्रा, डीएफओ दीपक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेन्द्र पाठक, लाइन मेजर नवीन पाठक आदि मौजूद रहे।