ठेकेदारी कर मनमानी मजदूरी वसूलने के खिलाफ खड़ा हुआ जाग उठा पहाड़
पिथौरागढ़
जाग उठा पहाड़ के प्रदेश संयोजक गोपू महर ने कहा बिहार और अन्य बाहरी क्षेत्रों से आए लोग यहां ठेकेदारी के नाम पर पहाड़ के लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। लोगों से मनमाने तरीके मजदूरी वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। शनिवार को उन्होंने यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि बिहार समेत बाहरी राज्यों से आ रहे अकुशल मजदूर कुछ ही दिन में ठेकेदार बन जा रहे हैं। वे लोगों से मकान बनाने के नाम पर मनमानी धनराशि और वसूल रहे हैं। इससे यहां सरकारी विभागों में पंजीकृत कुशल ठेकेदार स्थानीय युवाओं के रोजगार पर असर पड़ रहा है। कहा कि बाहरी अकुशल ठेकेदार श्रमिकों के काम की गुणवत्ता बेहद खराब है। सरकारी विभागों में स्थानीय युवा भारी धनराशि देकर ठेकेदारी के लिए पंजीकरण कराते हैं। काम पूरे होने के 5 साल बाद तक रखरखाव करते हैं। भुगतान भी उन्हें निर्माण के एक साल बाद ही होता है। सरकार को जीएसटी देते हैं। निर्माण कार्य के रखरखाव की गारंटी भी होती है। कहा कि बाहरी लोगों के निर्माण क्षेत्र में बढ़ते दखल की मार स्थानीय युवाओं के रोजगार पर पड़ रही है। महर ने बाहरी लोगों पर यहां भवन निर्माण में निम्न गुणवत्तायुक्त सामाग्री का प्रयोग करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि सप्ताह के भीतर उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर भूपेश जोशी,विनीत पाठक,सतीश जोशी,आलोक सामंत,मुकेश चंद्र भट्ट,करणेश अधिकारी,धीरू पिपलिया मौजूद रहे।