भीमताल झील में डूबते-डूबते बची कार, हादसा टला

नैनीताल

हल्द्वानी-रानीबाग के ठंडी सडक़ पर बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर झील की तरफ लटक गई। जिस वजस से कार सवार दो यात्री झील में डूबने से बालबाल बच गए। पेड़ ने क्षेत्र में एक बड़ी दुघर्टना होने से बचा दिया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि बुधवार को वाहन संख्या यूके 04 9824 ऑल्टो कार भीमताल के ठंडी सडक़ पर अनियंत्रित होकर झील की तरफ लटक गई। जिससे वाहन में बैठे चालक लोहित पंत पुत्र श्री हेम चंद्र पंत निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी और साथ में बैठे नरेंद्र ढेला पुत्र आनंद सिंह ढेला निवासी जज फार्म हल्द्वानी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे और दुर्घटना के बाद भी उत्पात मचा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने एवं साथी को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चोटिल होने के कारण चालक को जमानत एवं दूसरे को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *