निरीक्षण के दौरान पेयजल कनेक्शन की समस्या का कराया निस्तारण

ऋषिकेश

प्रथम महापौर अनिता ममगाई ने वार्ड संख्या 40 अंतर्गत मनेरी भाली क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।क्षेत्रवासियों के आग्रह पर निरीक्षण के लिए पहुंची निर्वतमान महापौर ने गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण के निर्देश दिए। मंगलवार को मनेरीभाली क्षेत्र में बन रही सड़क के निरीक्षण के लिए पहुंची महापौर को क्षेत्रवासियों ने बताया जल संस्थान द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व  पेयजल कनेक्शन किए गये थे जिनमे प्रंदह लोगों के कनेक्शन छुट गये । इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रथम महापौर ने तुरंत जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क साध उन्हें मामले की जानकारी दी जिसपर विभाग द्वारा छुटे लोगों के कनेक्शन के साथ मीटर लगाने की कारवाई भी शुरू कर दी गई।इस दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए निर्वतमान महापौर ने कहा कि मौलिक सड़क, बिजली, पानी जैसी मोलिक सुविधाओं पर हर नागरिक का हक है। इससे किसी को वंचित नही रखा जा सकता। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की धामी सरकार इस पर सजगतापूर्वक कार्य कर रही है। इस दौरान  निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जय सिंह पवार, राकेश भंडारी, सुमित थपलियाल, अमित कुमार, विमला देवी, सरोजिनी राजपूत, बिंदु वासिनी जोशी, प्रभा भंडारी, रेनू भंडारी, जय सिंह रावत, चंद्र बल्लभ डिमरी, पंकज डिमरी, विक्रम कश्यप, राम रतन राजपूत, हरीश प्रकाश जोशी, सोहन, आर्यन, आरती, अंजू , सीना, कमला, विराट, श्रेयांशी पवार, कमल, संगीता सेमवाल, प्रियंका, ओमप्रकाश मनजीत रावत, चंदन सिंह नेगी, विपिन गर्ग, मधु जोशी आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *