मोरी के जखोल में सोमेश्वर महाराज के आशीर्वाद को उमड़ी भीड़  

उत्तरकाशी

‌‌जखोल गांव में सोमेश्वर महाराज के देवगोती महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान 22 गांव के लोग यहां बड़ी संख्या में सोमेश्वर देवता का आशीष लेने पहुंचे।देवगोती मेला हर वर्ष नव वर्ष पर जखोल गांव से शुरू होता है। यह मेला नए वर्ष और बसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन सोमेश्वर देवता की डोली अपने मुख्य मंदिर से बाहर निकाली जाती है और देवता के बाजगियों द्वारा सुंदर नृत्य और संगीत गाया जाता है जिसमें अपने आराध्य देव के दर्शन करने 22 गांव जखोल, फिताडी, लिवाडी, कासला, राला, हरिपुर, औसला, पंवाणी, ढाटमीर, सौड, सांकरी, सिदरी, कोटगांव, पांव, सिरगा सहित फतेह पर्वत व सिंकतूर पट्टी के लोग भी भारी संख्या में महाराज के दर्शन करने पहुंचते हैं। जहां लोगों ने महाराज से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की कुशलता के लिए प्रार्थना की। उसके बाद देवता की डोली को गांव की थात माता के स्थान में विराजित किया जाता है। तत्पश्चात गांव के किसी खश (राजपूत) के घर पर 14-15 दिनों के लिए महाराज जाते हैं। जहां देवता की नियमित पूजा और रात्रि जागरण तथा दीप पूजा होती है। इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार, सोमेश्वर महादेव के सियाना अवतार सिंह, भंडारी जनक सिंह, पुजारी रामध्यान सिंह, कृपाल सिंह, जनक सिंह, चैन सिंह, सूरत रावत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *