हिट एंड रन: डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर फरार हुआ कार जेसीबी मालिक गिरफ्तार

देहरादून

.  फूड डिलीवरी ब्वॉयज को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेसीबी मालिक है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस को एक कार कंपनी की दून में हाल में बिकी कारों का डाटा भी खंगालना पड़ा। उसके जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। बीते 29 जनवरी को सुद्धोवाला स्थित महिला पालीटेक्निक के पास एक्सिडेंट हुआ था। अज्ञात ग्रे रंग की कार की टक्कर से जोमेटो फूड डिलीवरी ब्वॉय वतन सिंह निवासी गुरु नानक एंक्लेव सुद्धोवाला की मौत हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज होने पर दरोगा नरेंद्र सिंह ने जांच शुरू की। मौके से एक कार का शीशा और उसका कवर मिला। जांच में पता लगा कि यह शीशा मारुती की बोलेनो कार का है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से हादसे के वक्त एक बिना नंबर की बोलेनो कार मौके से गुजरती दिखाई दी। पुलिस ने पिछले दो महीने में शहर में मारुती शोरूमों से बिकी बोलेनो कार की जानकारी जुटाई। सत्यापन में पता लगा कि अरुण कुमार (37) हाल निवासी किरायेदार कोटड़ा संतोर मूल निवासी युसुफखेड़ी तलबपुर, थाना बेहट जिला सहानपुर की कार से एक्सिडेंट हुआ था। हादसे के वक्त उनके मोबाइल की लोकेशन भी उक्त इलाके में मिली। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह दून में किराए पर रहकर अपनी जेसीबी चलवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *