नाले की जलनिकासी कराने की मांग

रुडकी

डूंगरपुर में मुख्य नाले की जलनिकासी की व्यवस्था न होने से गांव का गंदा पानी लोगों के घरों में और सडक़ों पर भर रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बरसात शुरू होने से पहले ही नाले से होकर पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। लक्सर के डूंगरपुर गांव निवासी अनुज सैनी, राहुल कुमार, सुखपाल सिंह, अमित कुमार, इलम सिंह, रविंद्र कुमार, सुरेश कुमार, विजयपाल, टिंकू, अनिकेत आदि ने मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजकर बताया कि उनके गांव में एक बड़ा मुख्य नाला बना हुआ है। लोगों के घरों का गंदा पानी इसी नाले से होकर निकलता है। लेकिन इस लाने के पानी की आगे निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते नाले का पानी आगे जाने के बजाय वापस आकर लोगों के घरों व पशुशालाओं के भीतर या सडक़ों पर भर रहा है। इससे दुर्गंध उठने के साथ ही गंदगी फैल रही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि वे सालों पहले से इसकी जानकारी ग्राम्य विकास विभाग के स्थानीय अधिकारियों को देते चले आ रहे हैं, पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सीएम और डीएम से नाले की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। उधर, गांव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नवीन चौहान का कहना है कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों से समस्या की जानकारी लेकर इसे हल कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *