फायर वाचरों को नहीं मिला 8 माह से मानदेय
पौड़ी। वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पौड़ी रेंज नागदेव में फायर सीजन में लगाए गए वीट व फायर वाचरों को मानदेय नहीं मिल पाया है। फायर वाचरों का कहना है कि 8 महीने बीत जाने के बाद भी उनको मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे फायर वाचरों को आर्थिकी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही मानदेय दिए जाने की मांग उठाई है। वीट वाचर श्याम चरण गुसांई, फायर वाचर मुकेश सिंह, मोहित सिंह, मनोज कुमार, प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने फायर सीजन में अप्रैल 2021 में 1 महीने 18 दिन तक कार्य किया। बताया कि कुछ फायर वाचरों को तो मानदेय दिया जा चुका है लेकिन कुछ कर्मचारियों को जानबूझकर मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से कई बार मानदेय दिए जाने की गुहार लगाई जा रही है लेकिन कर्मचारियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द ही कर्मचारियों की समस्या हल करने की मांग उठाई है। इधर, रेंजर पौड़ी अनिल भटट का कहना है कि बजट की कमी के चलते मानदेय नहीं दिया गया है। बजट आते ही मानदेय दे दिया जाएगा।