स्वाभिमान और शौर्य दिवस के रूप में मनाई महाराणा प्रताप जयंती 

रुद्रपुर

नगर में गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा किच्छा ने महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान और शौर्य दिवस के रूप में मनाई। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा किच्छा ने क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव कुमार सिंह के प्रतिष्ठान पर महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजित किया। इसके पश्चात क्षत्रिय महासभा के लोग जुलूस के रूप में महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने देशहित में महाराणा प्रताप के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्षमय जीवन के बारे में बताया। इस मौके पर राजपाल सिंह, शिवाजी सिंह, विनय राय, संजीव प्रताप सिंह, डीके सिंह, कुणाल सिंह, शशांक सिंह, अभय प्रताप सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, आदेश चौहान, धनंजय सिंह, मनोज सिंह, नवीन सिंह, कुलदीप सिंह, अश्विनी सिंह, प्रियांशु सिंह, विनोद प्रताप चंद, रमन ठाकुर, विकास गंगवार, अमरीक सिंह मंड, मोहन सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, महेंद्र चंद, दानवीर सिंह, राजवीर सिंह, विशाल चौहान, मनोज कुमार सिंह, सर्वजीत सिंह, शिवकुमार सिंह, राजकुमार कोली, मनमोहन सक्सेना, कमलेश कुमार दुबे, मनु बिष्ट, मोहन कोली, संजय यादव, निखिल कुमार, ब्रह्मानंद पुरोहित आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *