आपदा कंट्रोल रूम में अव्यवस्थाएं देख भड़के डीएम

पौड़ी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को पौड़ी में स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम में अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। बारिश के अलर्ट को देखते हुए मंगलवार की सुबह डीएम डा. आशीष चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायरलेस सेट से विभिन्न तहसीलों में पेयजल, विद्युत व जानमाल के नुकसान से संबंधित सूचनाओं की जानकारी ली। डीएम ने अफसरों को चारधाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वहां पर फंसे यात्रियों के रहने व खाने आदि व्यवस्था करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। इससे पहले डीएम ने सभी एसडीएम, लोनिवि, पेयजल निगम व तहसीलदारों सहित अन्य अधिकारियों की वुर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। डीएम ने आपदा संबंधित उपकरणों को चाकचौबंद रखने और किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटने, लोनिवि को बारिश से अवरूद्व मार्गों को समय पर जेसीबी के माध्यम से खोलने को कहा। बैठक में एसडीएम मुक्ता मिश्रा, यमकेश्वर आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, कोटद्वार प्रमोद कुमार, लैंसडाउन सोहन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *