हिस्ट्रीशीटर सहित तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़
पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पिथौरागढ़ थाने में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में तहत गैर जमानती वारंट में अभियुक्त राजेंद्र सिंह खंपा को खंपा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।थल थाने में आईपीसी धारा-325/332/506 के तहत दर्ज एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी गजेंद्र सिंह जंगपागी उर्फ गंगू व विनोद पगला उर्फ विनोद सिंह को पुलिस ने गैर जमानती वारंट को लेकर गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गजेन्द्र सिंह के खिलाफ थल सहित अन्य थानों में खनन अधिनियम, गुंडा अधिनियम सहित विभिन्न मामलों में कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी रेखा यादव ने बताया कि वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में कोतवाल राजेश यादव, एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय, एसओ थल अंबी राम आर्या, वरिष्ठ एसआई मदन सिंह, एसआई बीसी मासीवाल, प्रदीप कन्याल, हेम चंद्र सिंह, कमल तुलेरा, अशोक बुदियाल आदि शामिल रहे।