अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक का कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ पार
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि. का कार्य व्यवसाय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ रुपये हो गया है जबकि बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 3738.59 लाख रुपये रहा। बैंक की उपलब्धि की विस्तृत जानकारी बैंक की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में दी गई। अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि. की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया जबकि बैंक के प्रबन्ध निदेशक पीसी तिवारी ने बैंक की उपलब्धियों से विस्तृत जानकारी दी। बैंक प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि बैंक का कार्य व्यवसाय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ रुपये हो गया है। निक्षेप व्यवसाय में 202.90 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल निक्षेप व्यवसाय 3411.22 करोड़ रुपये रहा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कुल ऋण व्यवसाय 1736.31 करोड़ रुपये है। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा राज्य में बैंक की 31 मार्च 2024 तक कुल 55 शाखाएं कार्यरत थीं और चालू वित्तीय वर्ष में कठघरिया, गौलापार, तिकोनिया, कमलुवागांजा व पनुवानौला में 5 नई शाखाएं खुलने से 60 शाखाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ने वर्ष 2025 तक कार्य व्यवसाय को 6000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने और 05 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है। बैठक में बैंक की उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पन्त, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन, सीए दिनेश चन्द्र, सीए गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली आदि एवं सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।