महिला की मौत पर ससुरालियों पर मुकदमा

हरिद्वार

बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में बिनारसी पुत्र रगबीर निवासी मान्नुबांस भगवानपुर ने बताया कि उसकी पुत्री स्वाति की शादी दो वर्ष पूर्व जितेंद्र निवासी मोहल्ला गायत्री बिहार कॉलोनी ब्रह्मपुरी सिडकुल से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय गुजरने के बाद से ही पति जितेंद्र, माता उषा, ससुर सुरेशपाल, जेठ धर्मेंद्र, भाभी सविता, ननद दीपा ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद लोगों की मौजूदगी में हुए सुलहनामे के बाद पुत्री फिर से वापस चली गई थी। आरोप है कि तब भी ससुराल पक्ष के व्यवहार में बदलाव नहीं आया, उन्होंने उसे कई दिन तक भूखा रखा। आरोप है कि 23 सितंबर को स्वाति ने भाई गौरव से संपर्क कर ससुराल पक्ष ने मारपीट करने की जानकारी दी। उसके भाई के पहुंचने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, उसके बाद चोटों के कारण तबीयत बिगड़ गई। 24 सितंबर को बेटी को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका डिलीवरी होने पर उसने बेटे को जन्म दिया। उसके बाद हालत खराब होने के चलते उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *