सनातन धर्म की ध्वजा फहरा रहे संत समाज : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास के 71वें जन्मोत्सव एवं दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। मंत्री ने कहा कि संत समाज का सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने में महत्त्वपूर्ण योगदान है। ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम आंदोलन के दौरान स्वामी दयाराम दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए रामभक्तों को एकत्र करने में एक अलग सी अलख जगाई। कहा कि स्वामी दयाराम दास का व्यक्तित्व सभी को प्रेरित करता है। महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि आश्रम में लंबे समय से सड़क ना बन पाने कारण भक्तों को आवागमन में दिक्कतें महसूस हो रही थी। प्रभारी मंत्री टिहरी जनपद के रूप में जिला योजना समिति के मद से इस सड़क का निर्माण कराया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास, महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास, महामंडलेश्वर डॉ सच्चिदानंद, महामंडलेश्वर भारत भूषण दास, महामंडलेश्वर विष्णुदास, महामंडलेश्वर अजय रामदास, परमानंद दास सहित सीताराम परिवार, धारी देवी कीर्तन मंडली, कात्यायनी कीर्तन मंडली, कुंजपुरी कीर्तन मंडली, सुरकुंडा कीर्तन मंडली से भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित रवि शास्त्री ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *