Filmi SPORTS NEWS उत्तराखण्ड समाचार फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार December 16, 2024 admin 0 Comments हरिद्वार पुलिस ने दो वारंटियों जक्का उर्फ मोनी उर्फ मोनू निवासी एक्कड़ कलां और जमील निवासी इब्राहिमपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। पुलिस टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक रविदत्त भट्ट, सतेंद्र शर्मा शामिल रहे।