राजपुर बावड़ी मंदिर में चोरी का आरोपी नशेड़ी गिरफ्तार

देहरादून

ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर स्थित बावड़ी मंदिर में बीते दिसंबर में नशे के आदि युवक ने चोरी की थी। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उससे चोरी किया गया काफी सामान बरामद कर लिया है।  राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि बीते दस दिसंबर को आशीष भट्ट निवासी ओल्ड राजपुर ने केस दर्ज कराया। बताया कि चोर ने बावड़ी मंदिर के दानपात्र और पास में बने मंदिर के महाराज के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और सामान चोरी कर लिया। तहरीर पर केस दर्ज किया गया। मंदिर के सीसीटीवी कमरे खंगाले। आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इस दौरान एक आरोपी का हुलिया मिला। पता लगा कि वह मूलरूप से नेपाल का निवासी है और नशे का आदी है। चोरी के आरोपी को बुधवार रात आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे बनी झुग्गी से दबोचा गया। उसकी पहचान गोली थापा उम्र बीस वर्ष मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गोली थापा नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने मंदिर में चोरी की। इससे पहले भी आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी से दो तांबे की घंटी, तीन तांबे के लोटे, दो पिठाई डिब्बे, दो चांदी के नाग नागिन की जोड़ी और कुछ नगदी बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *