संत शिरोमणि रविदास शोभायात्रा निकाली
हरिद्वार
धनपुरा, घिस्सुपुरा, कटारपुर, मिस्सरपुर, जियापोता, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, बहादरपुर जट, पदार्था, रानीमाजरा, बादशाहपुर, शाहपुर, नसीरपुर कलां, एक्कड़ कलां, इब्राहिमपुर आदि गांवों में धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास शोभायात्रा निकाली गई। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत ने कई गांवों में शोभायात्राओं का शुभारम्भ किया। डा.भीमराव अम्बेडकर और रविदास समिति के युवा उत्थान समिति धनपुरा की शोभायात्रा रविदास मंदिर से धनपुरा बस स्टैंड से होकर शनिदेव मंदिर पहुंची। इसके बाद फेरुपुर से चौकी होकर वापस धनपुरा रविदास मंदिर पर संपन्न हुई। मुस्लिम समाज के सलीम अहमद, मुस्तफा अंसारी, प्रधान पति तस्लीम अहमद के नेतृत्व में लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। एसओ रविन्द्र कुमार के साथ पीएसी फोर्स भी तैनात रही। शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने लाइव वीडियो रिकाडिंग भी कराई।