युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
रुड़की
शादी का झांसा देखकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोगों द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने वाले लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक ग्रामीण ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर उसकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही आरोपी के चार परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके परिजनों पर केस दर्ज कर लिया था। शनिवार रात को पुलिस ने आरोपी नासिर निवासी गजरपुर थाना झिझाना जनपद शामली हाल निवासी कस्बा क्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मारपीट करने वाले अन्य चार लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जबकि पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने वाले अन्य चारों लोगों की तलाश की जा रही है।