कार और दो लाख नहीं मिलने पर तलाक दिया
रुडक़ी
कार और दो लाख नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। न्यायालय के आदेश पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि नदीम निवासी रहीमपुर से बहन का 29 नवंबर 2015 को निकाह हुआ था। परिवार ने शादी में करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि कुछ समय बाद बहन को कम दहेज लाने का ताना देकर उत्पीडऩ शुरू कर दिया गया। दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। इस बीच विवाद होने पर परिजनों ने नदीम को चालीस हजार रुपये देकर मामला शांत कराया था। बढ़ते उत्पीडऩ को लेकर न्यायालय में मुकदमा चला। आरोप है कि फरवरी में परिजनों के साथ बहन तारीख पर आई थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बहन और परिजनों को आरोपियों ने कचहरी रोड पर रोक लिया और लाठी डंडे से मारपीट की। इस बीच नदीम ने बहन को तीन तलाक दिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पति नदीम पर तीन तलाक, दिलशाद, निशारा, आदिम और सबा निवासी रहीमपुर के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ की धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।