अधिवक्ता के मायके में चोरी, मुकदमा दर्ज
देहरादून
कोतवाली क्षेत्र के न्यू रोड में चोरों ने एक बंद मकान से चांदी के बर्तन, रसोई के नल, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। अधिवक्ता डॉ. माला भारती निवासी राजपुर रोड ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह बीते 29 मार्च की रात करीब 11 बजे अपने मायके न्यू रोड, देहरादून पहुंची थीं। देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था। घर के अंदर के सभी दरवाजे खुले थे। चोर घर से रसोई के दोनों नल, बर्तन, मंदिर में रखे चांदी के बर्तन और कई कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। डा. माला ने बताया कि हाल में उनके पिता का निधन हुआ था। जिस कारण उन्हें रामनगर जाना पड़ा और तहरीर देरी से दी। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।