विमान हादसे में मरने वालों की पहचान हुई, भारतीय डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 की मौत

न्यूयॉर्क

हाल ही में यहां एक प्लेन हादसा हुआ था। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। जांच के बाद पता चला कि मरने वालों में भारतीय डॉक्टर दंपत्ति और उनके बच्चे भी शामिल हैं। न्यूयॉर्क की मशहूर सर्जन डॉ जॉय सैनी और उनके पांच परिजनों की मौत हो गई। इससे कुछ दिन पहले ही एक हेलिकॉप्टर नदी में गिरा था। जॉय सैनी के पति डॉ माइकल ग्रॉफ विमान उड़ा रहे थे। ये परिवार कैट्सकिल्स में जन्मदिन और पासोवर का जश्न मनाने जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
डॉ जॉय सैनी का जन्म पंजाब में हुआ था। अपने माता-पिता, कुलजीत और गुरदेव सिंह, के साथ बचपन में वह अमेरिका आई थीं। उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की और यहीं उनकी मुलाकात माइकल ग्रॉफ से हुई, जो बाद में उनके पति बने। जॉय एक मशहूर यूरोलॉजिस्ट और पेल्विक सर्जन थीं। उन्होंने बोस्टन पेल्विक हेल्थ एंड वेलनेस की स्थापना की, जहां वो महिलाओं की सेहत के लिए दिन-रात काम करती थीं।विमान ने व्हाइट प्लेन्स के वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरी थी। यहां से वह कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वो मंजिल से सिर्फ 16 किलोमीटर पहले ही क्रैश हो गया। विमान में जॉय सैनी और माइकल ग्रॉफ के साथ उनके दो बच्चे, करेन्ना और जेरेड ग्रॉफ, जेरेड की पार्टनर एलेक्सिया कोयटास डुआर्टे, और करेन्ना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे। इनकी तीसरी संतान अनिका, इस उड़ान में नहीं थी।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले माइकल ग्रॉफ ने कंट्रोल टावर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वो पहली लैंडिंग से चूक गए और दोबारा कोशिश करना चाहते हैं। इसके बाद कंट्रोलर ने तीन बार कम ऊंचाई की चेतावनी दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर अचानक विमान तेजी से नीचे गिरा और खेत में धंस गया। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी टॉड इनमैन ने बताया, विमान पूरी तरह टूट चुका था, कीचड़ में धंसा हुआ मिला। जांचकर्ताओं को मिले एक वीडियो में दिखा कि आखिरी पलों तक विमान सही-सलामत था, लेकिन अचानक तेजी से जमीन की ओर गोता लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *