अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज आएंगे भारत; प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

नईदिल्ली

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कल यानी 21 अप्रैल से 4 दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंस की ये पहली विदेश यात्रा है।
वे कल सुबह 10 बजे अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और 3 बच्चों के साथ दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उनके साथ ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
इस दौरान वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
अपनी यात्रा के पहले दिन शाम में वेंस प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे। इस दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के अलावा संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
व्यापार, टैरिफ और रक्षा समेत अन्य मुद्दे भी चर्चा में जगह बना सकते हैं।
21 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति वेंस और अमेरिका की दूसरी महिला के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
वेंस दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे।
इसके बाद 21 अप्रैल की रात को ही वे परिवार संग जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा। यात्रा के दूसरे दिन यानी 22 अप्रैल को वे जयपुर में अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। वे आमेर किले का भी दौरा कर सकते हैं, जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
वह दोपहर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे।
जयपुर में एक दिन रुकने के बाद वेंस 23 अप्रैल को आगरा जाएंगे। इस दौरान वे ताजमहल की खूबसूरती निहारेंगे और शिल्पग्राम का भी दौरा करेंगे, जो भारतीय हस्तशिल्प और कलाकृतियों के जीवंत प्रदर्शन के लिए जाना जाने वाला ओपन-एयर एम्पोरियम है।
यहां से वे फिर जयपुर लौटेंगे और भव्य रामबाग पैलेस में रात गुजारेंगे। बता दें कि रामबाग पैलेस एक शाही गेस्टहाउस था, जिसे अब एक लक्जरी हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है।
वेंस का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब भारत और अमेरिका में टैरिफ को लेकर खींचतान चल रही है। अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। इससे निपटने के लिए दोनों देश व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान भी उन्होंने वेंस से मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *