लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रनों से हराया

जयपुर

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी.
ये मैच भी दिल्ली बनाम राजस्थान की तरह ही था, जहां राजस्थान को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे और उन्होंने उस मैच में 8 रन बनाए लेकिन मैच को सुपर ओवर में हार गए. आज के इस मैच में राजस्थान को आखिरी 6 गेंदों में 9 रनों की जरुरत थी, लेकिन वे सिर्फ 6 रन बना पाए.
इस जीत के साथ एलएसजी अब 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि राजस्थान 8 मैचों में सिर्फ चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पारी की शुरुआत में ही मिशेल मार्श (4), निकोलस पूरन (11) और ऋषभ पंत (3) के विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 54/3 हो गया. हालांकि, एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. जहां मार्करम ने 45 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली तो वहीं अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बदोनी ने 50 रन बनाए.
अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जडक़र एलएसजी के स्कोरबोर्ड को 180/5 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 10 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे. समद ने 20वें ओवर में संदीप शर्मा को 27 रन ठोक दिये.
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान ने यशवी जायसवाल (74) और वैभव सूर्यवंशी (34) की जोड़ी के रूप में शानदार शुरुआत की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 84 रन बनाए. जायसवाल ने 74 रनों की पारी के दौरान आरआर को लक्ष्य तक पहुंचाया और दूसरे छोर से रियान पराग का साथ मिला, जिन्होंने 39 रन बनाए.
राजस्थान को आखिरी तीन ओवरों में 24 रनों की जरूरत थी और उसके आठ विकेट बचे थे, लेकिन अवेश खान और प्रिंस यादव ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और मेजबान टीम आखिरकार 2 रनों से मैच हार गई. अवेश खान ने चार ओवरों में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *