रामनगर में अमानवीय हरकत करने वालों पर हो कार्रवाई: महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में शव को पोस्टमार्टम के लिए ई रिक्शा से भेजे जाने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस बाबत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से भी बात की। दो दिन पहले चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र स्थित बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में रामनगर अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान कुंड निवासी संदीप की मृत्यु हो गई थी। अस्पताल प्रशासन ने ई रिक्शा से शव को पोस्टमार्टम से भिजवाया गया। महाराज ने इसे अमानवीय हरकत करार दिया। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से शव बांध कर ले जाना स्पष्ट करता है कि अस्पताल प्रशासन गैर संवेदनशील है। ऐसी हरकत करने वाले चिकित्सक को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी जवाब-तलब किया जाना चाहिए। विदित है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।