प्राशिसं का एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

विकासनगर।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का एक दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरबर्टपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के पहले सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी के नामित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जबकि दूसरे सत्र में शिक्षकों और विभागीय कार्यालयों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के वैक्सीनेशन के लिए निदेशालय स्तर पर सूची मांगी गई है, जबकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के वैक्सीनेशन के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी कोविड के तहत भी लगाई जा रही है। लिहाजा उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों का वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। कहा कि शिक्षक लंबे समय से गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों की आय से मासिक कटौती होने के बावजूद उन्हें योजना का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर करने की मांग की है। ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल ने कहा कि ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के चलते शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में देरी हो जाती है। कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग के पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की जानी जरूरी है। ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल ने विज्ञान विषय के शिक्षकों की जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति किए जाने की मांग विभाग से की है। इसके साथ ही एकल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती और पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर सरकार के साथ वार्ता का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गंभीर कश्यप, संयुक्त मंत्री सुधीर तोमर, योगेश कुमार, अतुल चौहान, बीना शर्मा, रोहिणी चौहान, नीरजा उपाध्याय, मनोज नेगी, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *