सरकारी जमीन से कब्जों को तत्काल हटाने के निर्देश

पौड़ी।

अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त ने कहा कि लोगों को जैविक तथा अजैविक कूड़े को अलग-अलग कर कड़ेदार में डालने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पंचायत के अपशिष्ट एकत्रीकरण वाहनों में तीन कम्पार्टमेंट सूखे ,मिक्स और जैविक कूड़े के लिए बनाना होगा। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी कि वे लोगों को इसके लिए जागरूक करने में सहयोग करे। कूड़ा निस्तारण स्थल पर कम्पोस्टिंग पिट तैयार किया जाए। वर्तमान में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के कूड़ा निस्तारण स्थल पर जैविक अपशिष्ट से खाद बनाये जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लिहाजा शीघ्र ही कूड़ा निस्तारण स्थल पर कम्पोस्ट पिट तैयार करें तथा उनमें जैविक कचरे से खाद बनाने का कार्य शुरू किया जाए। नगर पंचायत को निजी स्रोतों से आय बढ़ाने के लिए भी कहा गया। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को रोके जाने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए। प्लास्टिक, पॉलीथिन व थर्माकोल को प्रतिबंधित किया जाए। प्रयेाग करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, सदस्य वार्ड जितेन्द्र सिंह, सरोज देवी, नवीन सिंह राणा, पिंकी शर्मा, तहसीलदार यमकेश्वर मजीत सिंह, थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, ईओ मंजू चौहान, राजस्व उप निरीक्षक बृजभूषण बमराड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *