नगर निगम के 368 कर्मियों को मिलेगा बोनस
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के नियमित और संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। निगम प्रशासन की ओर से कर्मियों को दिवाली बोनस देने के लिए कवायद शुरू कर दी है। तकरीबन 368 कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। इसमें करीब 23.51 लाख रुपये का बजट खर्च होगा। हालांकि अभी बोनस के संबंध में कार्यालय स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर निगम स्तर पर आदेश जारी होना शेष है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के करीब 335 नियमित और 33 संविदा कर्मचारियों को बोनस जारी होगा। नियमानुसार नियमित कर्मचारियों को 6907 रुपये और संविदा कर्मियों को 1140 रुपये बोनस के रूप में दिया जाता है। संविदा कर्मी के लिए शर्त है कि उसके द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में कम से कम 240 दिन की सेवा की हो। इधर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि बोनस को लेकर जारी शासनादेश के क्रम में कार्रवाई की जाएगी।