बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में 12 घंटे तक बाधित रहा
चमोली।
बरसात चमोली में हल्की या भारी बारिश से गदेरे और नाले उफान पर आ रहे हैं। पहाडिय़ों से मलबा और बोल्डर आने से हाईवे और ग्रामीण सडक़ें अवरुद्ध हो रही हैं। रविवार सायं बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ और हनुमान चट्टी के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। लामबगड़ स्लाइड जोन के पहले और इसके ठीक बाद पहाड़ी की ओर से आ रहे नालों से मलबा आने से हाईवे इस कदर बाधित रहा कि आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जिले के नव नियुक्त डीएम हिमांशु खुराना भी लामबगड़ में फंसे रहे। उन्हें रविवार की रात्रि लगमबगड़ जेपी गेस्ट हाउस में बितानी पड़ी। वे बदरीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर लौट रहे थे।