आशाओं ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

नई टिहरी।

12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का सीएमओ कार्यालय के समक्ष नौवें दिन धरना जारी रहा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और पूतला फूंका। धरने पर बैठी आशाओं ने कहा कि वे लगातार मांगों को लेकर अपना आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है। 2017 से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। मांगों पर गौर न किये जाने से आक्रोशित आशाओं ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंकते हुये आंदोलन को ओर तेज करने की बात कही। धरना-प्रदर्शन में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की जिलाध्यक्ष गीता नेगी, सचिव कुसुमलता, उपाध्यक्ष अनीता, सीता रावत, दीपिका सेमवाल, सावित्री पुंडीर, अनीता, कुसुम धनोला, अंजना सुयाल, सविता, उर्मिला, लक्ष्मी रावत, उषा नेगी, रेखा सजवाण, पुष्पा सजवाण, आशा बहुगुणा, शशी चौहान, मंगली देवी, सोनी नेगी, चेतना नेगी, कामेश्वरी देवी, पवनी देवी, सविता चमोली, लक्ष्मी काला, संजना, सीता रावत, मीना, सुषमा रावत, रजनी नेगी, लक्ष्मी जोशी, ममता, उषा नेगी, सुनीता कंसवाल, लक्ष्मी जोशी, लता रमोला, ममता देवी, सुनीता, पूर्णा देवी, चंद्रकला, रोशनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *