स्वागत कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
ऋषिकेश।
डोईवाला में 17 अगस्त 2021 को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और 20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत होगा। इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कार्यकर्ताओं से स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। शुक्रवार को दून जायका होटल में भाजपाइयों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि 17 अगस्त 2021 को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट की आशीर्वाद यात्रा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इसके अलावा 20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा क्षेत्र से हो गुजरेंगे। 17 अगस्त को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का थानो तिराहा भानियावाला, नटराज चौक ऋषिकेश, देहरादून तिराहा ऋषिकेश व नेपाली फार्म श्यामपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमालयन चौक जौली ग्रांट, बसंत ढाबा भानियावाला, छिद्दरवाला व रायवाला में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश दिए। मौके पर सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संजीव सैनी, संपूर्ण सिंह रावत, राजकुमार, गणेश रावत, दिनेश सती, अरविंद चौधरी, संजय चमोली, भारत मनचंदा, नगीना रानी, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, नरेंद्र रावत, राम बहादुर छेत्री, रचिता ठाकुर, मनीष नैथानी, राजेश जुगरान, ममता नयाल, कुसुम, सुभाष रावत, प्रेम पुंडीर, संदीप नेगी, वेदप्रकाश कंडवाल, चंद्रकला ध्यानी, पूनम चौधरी, सुमनलता, अल्पना प्रजापति, वर्षा वर्मा, संजीव नेगी, पवन लोधी, रवि शर्मा, भूपेंद्र रावत, चंद्रभान पाल, सुंदरी कंडवाल, ललित पंत, उत्तम रौथान, इस्लाम अहमद, प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, नवीन चौधरी, विजय भट्ट, मोहन थापा, सुमित पंवार आदि उपस्थित थे।