आर्यन संगठन ने किया प्राचार्य का घेराव
विकासनगर।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आर्यन छात्र संगठन के छात्रों ने मेरिट फार्म में अनियमितताओं के खिलाफ प्राचार्य का घेराव किया। छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मेरिट फार्म में त्रुति सुधार के साथ समस्त कक्षाओं के पंजीकरण का विकल्प दिए जाने की मांग की है। सोमवार सुबह छात्र नेता जसपाल सिंह के नेतृत्व में आर्यन छात्र संगठन के छात्रों ने कॉलेज में प्राचार्य का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने मेरिट फार्म में अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि मेरिट फार्म में त्रुटि होने पर संशोधन का कोई विकल्प नहीं रखा गया है। इसके अतिरिक्त छात्र एक ही विषय में पंजीकरण करा पा रहे हैं। जबकि, छात्रों के लिए प्रत्येक विषय में पंजीकरण की सुविधा होनी चाहिए। कहा कि इस सम्बंध में पहले भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने से छात्र निराश हैं। छात्र संगठन ने प्राचार्य से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए उनके निस्तारण की मांग की। कहा कि यदि, जल्द मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो छात्र संगठन महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को विवश होगा। घेराव करने वालों में धर्मेन्द्र सिंह चौहान, निशांत, राहुल चौहान, सुशील चौहान, पायल यादव, संगीता रावत आदि शामिल रहे।