पशुओं को सडक़ों में आवारा छोडऩे पर 67 कार्रवाई

पौड़ी।

पौड़ी जिले में सडक़ों पर पशुओं को छोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे 67 लोगों के खिलाफ गोवंश सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने जिले में सडक़ों पर आवारा घूमने वाले पशुओं से होने वाली जाम की स्थिति को खत्म करने, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण लगाने के लिए ऑपरेशन कामधेनु शुरू किया है। आपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ों पर अपने पशुओं को आवारा छोडऩे वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण रखने के लिए संबंधित पशुचिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर अब तक कुल 393 पशुओं का पंजीकरण करवाया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले पशुओं को को संबंधित नगर निगम व नगर पालिका से समंवय स्थापित कर उन्हें गौशाला पहुंचाया जा रहा है। अब तक 31 पशुओं को गौशाला पहुंचाया गया। बताया कि जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी पशुओं को सडक़ों में आवारा छोडऩे पर 67 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत कार्रवाई कर जुर्माना भी किया गया है। एसएसपी ने सभी पशु स्वामियों से अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवाने, अपने पशुओं को सडक़ों में आवारा न छोडऩे, अपने पशुओं को सडक़ो पर आवारा न छोडक़र अपने घर की गौशालाओं में ही रखनकर पालन पोषण करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *