नगर के प्रतिष्ठित मॉल का मसूर की दाल का नमूना जांच में फेल

अल्मोड़ा

नगर के एक प्रतिष्ठित मॉल से लिए गए मसूर की दाल का नमूना जांच में फेल पाया गया है। इसके अलावा चौखुटिया से कैच रेड चिल पाउडर और एनटीडी से लिया गया सूची का नमूना भी जांच में फेल हो गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर संबंधित विक्रेताओं को 30 दिन भीतर नमूने के दूसरे भाग की दोबारा जांच के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। समय पर जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ वाद दायर किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि बीते मार्च माह में जिले भर के विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थ के नमूने जांच को लिए गए थे। जिसके बाद नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जांच में तीन नमूने फेल पाए गए हैं। जिसमें नगर के एक माल से लिए मसूर दाल का नमूना राय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर ने असुरक्षित घोषत किया है। बताया कि खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक था। इसके अलावा चौखुटिया से एक प्रतिष्ठित कंपनी का रेड चिल पाउडर और एनटीडी से लिया गया सूजी का नमूना भी जांच में फेल पाए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 30 दिन के भीतर दोबारा नमूने की जांच नहीं कराने पर विभाग की ओर से संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ न्याय निर्णायक अधिकारी मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दायर कर दिया जाएगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *