छात्र की मौत मामले में व्यायाम शिक्षक का निलंबन

 

श्रीनगर गढ़वाल

राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में 17 अगस्त को मारपीट में घायल हुए छात्र की मौत के मामले में विद्यालय के व्यायाम शिक्षक का निलंबन हो गया है। शिक्षक को अपर निदेशक कार्यालय पौड़ी में अटैच किया गया है। इस मामले में प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति भी शासन को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य पर भी निलंबन की गाज गिरनी तय है। इस मामले में दो दिन पहले डीएम टिहरी की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। राइंका कीर्तिनगर परिसर में 17 अगस्त को छात्रों के बीच हुई मारपीट में मलेथा निवासी छात्र आयुष नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान 20 अगस्त को देहरादून में उसकी मौत हो गई थी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने 21 व 22 अगस्त को कीर्तिनगर तहसील का घेराव कर दोषी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने व विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित जिम्मेदार शिक्षक के निलंबन की संस्तुति दिए जाने सहित छात्र के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने के आश्वासन पर ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ था। खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस नेगी ने बताया कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की प्रमुख जिम्मेदारी व्यायाम शिक्षक की बनती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक पौड़ी ने विद्यालय के व्यायाम शिक्षक वीर विक्रम सिंह के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। कहा निलंबित शिक्षक को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय पौड़ी से सबंद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य का निलंबन शासन स्तर से किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *