महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण

विकासनगर

मानव विकास एसोसिएशन ने चकराता और कालसी ब्लॉक के गांवों में सिलाई केंद्र खोल कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। रक्षाबंधन के पर्व पर एसोसिएशन की ओर से करीब एक दर्जन गांवों में सिलाई केंद्र खोल कर प्रशिक्षण शुरू किया गया। एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल प्रभारी केएल निराला ने कहा कि देश की आत्मनिर्भरता के लिए जरूरी है कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हो। उन्होंने कहा कि गांवों में सिलाई केंद्रों के माध्यम से महिलाएं परंपरागत कृषि कार्यों के साथ अपने घर में रहकर ही स्वरोजगार कर सकती हैं। इससे परिवार की आय बढऩे के साथ ही गांव भी आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें बाजार, बैंकिंग और विपणन संबंधी जानकारी भी मुहैया कराएगा। एसोसिएशन की ओर से रक्षाबंधन के पर्व पर चकराता ब्लॉक के रड़ू, चिल्हाड़, कठंग, छुमरा, मेघाटू, सिंघोर के साथ ही कालसी ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों में सिलाई केंद्र शुरू किए गए। इस दौरान नवप्रभात बिजल्वाण, पीतांबर, विश्वंभर, नीलम, प्रमिला चौहान, हिमा देवी, सबली, शीतल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *